अजमेर। अलवर शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अलवर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुरी में एक 6 माह की गर्भवती महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना का पता लगने पर मृतका के ससुराल पक्ष ने परिजनों को फोन कर सूचना दी। जिस पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों के अनुसार मृतका की शादी में साल 2025 में मदनपुरी निवासी गौरव के साथ की गई थी। इसके बाद से लगातार मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। जिला अस्पताल में बेटी के शव को देख पिता फफक फफक कर रो पड़े. फिलहाल शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में है। पुलिस व परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
![]()