अजमेर। अजमेर शहर में घने कोहरे और शीतलहर ने सर्दी का प्रकोप बढ़ा दिया है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते प्रदेश के 20 जिलों में मंगलवार से कक्षा आठ तक की स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को 18 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में मंगलवार सुबह हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। लगातार दूसरे दिन घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो मीटर तक पहुंच गई। सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। जयपुर में घने कोहरे के कारण नवीं से बारहवीं तक स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के आगरा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, मालवीय नगर, जगतपुरा, प्रताप नगर, मानसरोवर, टोंक रोड सहित कई इलाकों में विजिबिलिटी सुबह 5 बजे 0 मीटर ही रही। इसके साथ ही राजधानी जयपुर की हवा भी जहरीली हो गई।
![]()