Wed. Jan 14th, 2026
IMG_20260106_164839

 

 

अजमेर। जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में घने कोहरे और शीतलहर ने सर्दी का प्रकोप बढ़ा दिया है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते प्रदेश के 20 जिलों में मंगलवार से कक्षा आठ तक की स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को 18 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

 

जयपुर में मंगलवार सुबह हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। लगातार दूसरे दिन घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो मीटर तक पहुंच गई। सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। जयपुर में घने कोहरे के कारण नवीं से बारहवीं तक स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों और ऑफिस जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के आगरा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, मालवीय नगर, जगतपुरा, प्रताप नगर, मानसरोवर, टोंक रोड सहित कई इलाकों में विजिबिलिटी सुबह 5 बजे 0 मीटर ही रही। इसके साथ ही राजधानी जयपुर की हवा भी जहरीली हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 200 के पार रिकॉर्ड किया गया। शास्त्री नगर में एक्यूआई 253 और मानसरोवर में 240 के करीब रहा।

 

कोहरे का असर सिर्फ जयपुर तक सीमित नहीं रहा। अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में घनी धुंध छाई रही। बॉर्डर एरिया वाले जिलों जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में भी कड़ाके की सर्दी और कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ। अजमेर में ट्रेनों की टाइमिंग पर असर पड़ा, जबकि जयपुर और उदयपुर में फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ाने की आशंका के चलते एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की।

 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कोहरे का असर सात जनवरी तक और शीतलहर का प्रभाव नौ जनवरी तक बना रह सकता है। इस दौरान तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है।

 

नए साल की शुरुआत से ही प्रदेश में सर्दी का असर तेज हो गया है। बीते पांच दिनों में माउंट आबू और शेखावाटी के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे मापा गया। सोमवार को प्रदेश के 19 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। श्रीगंगानगर सबसे ठंडा जिला रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश में इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। अगले दो से तीन दिन तक लोगों को इसी तरह की कड़ाके की सर्दी और धुंध का सामना करना पड़ सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *