अजमेर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पड़ोसी देश में एक और हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। देश में जारी अशांति के बीच पिछले 18 दिनों में यह हिंदू समुदाय पर हुआ छठा जानलेवा हमला है। नरसिंदी जिले के चारसिंदूर बाजार में सोमवार रात किराना दुकानदार मणि चक्रवर्ती की हत्या कर दी गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पलाश उपजिला के तहत आने वाले व्यस्त बाजार में मणि चक्रवर्ती की दुकान है। वो अपनी दुकान पर बैठे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।
![]()