अजमेर। परिचालकों की कमी से निपटने के लिए रोडवेज प्रशासन की पहल, रोडवेज में सेवानिवृत्त परिचालक अनुबन्ध योजना की गई लागू, रिटायर्ड कार्मिक के पास परिचालक का लाइसेंस होना जरूरी, रोडवेज के अलावा अन्य विभागों के सेवानिवृत्त कार्मिक आवेदन कर सकेंगे, मुख्य प्रबंधक की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी चयन, 65 वर्ष तक की उम्र के कार्मिकों को लगाया जा सकेगा, 18 हजार रुपए फिक्स मानेदय प्रति माह दिया जाएगा, 100 फीसदी से अधिक यात्रीभार पर 4 हजार रुपए इन्सेंटिव भी मिलेगा, वहीं 91 से 99 फीसदी औसत यात्रीभार पर 2 हजार इन्सेंटिव मिलेगा, 91 फीसदी से कम यात्रीभार पर कोई इन्सेंटिव देय नहीं होगा, बस सेवा के लिए 15 हजार रुपए सुरक्षा राशि के रूप में और 20 हजार रुपए ईटीआईएम मशीन के मूल्य स्वरूप जमा कराने होंगे
![]()