अजमेर। अजमेर शहर के गुलाबबाड़ी स्थित एक मकान में हाई वोल्टेज आने से आग लग गई। और हाई वोल्टेज स्पार्किंग से कई उपकरण जल गए और पीड़ित परिवार को काफी नुकसान हुआ है। जब आग लगी तब छत पर था परिवार अजमेर के गुलाबबाड़ी नया घर क्षेत्र में स्थित एक मकान में स्पार्किंग होने से आग लग गई। हाई वोल्टेज आने से घर में लगे कई विद्युत उपकरण जल गए, वहीं कमरे में रखें रजाई-गद्दे भी आग की चपेट में आ गए।
![]()