अजमेर। नागौर जिले में अवैध खनन माफिया की बेखौफी एक बार फिर सामने आई है। जिले के मुंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बू-नरावता (बुनरावता) गांव में चिनाई पत्थर के अवैध खनन को रोकने पहुंची संयुक्त टीम पर माफिया ने खौफनाक हमला कर दिया। हमलावरों ने सरकारी वाहनों को टक्कर मारने की कोशिश की, बड़ी संख्या में पत्थर फेंके और टीम को जान से मारने की धमकी दी।
![]()