अजमेर। सीकर खाटूश्यामजी मेले में दूसरे दिन आज द्वादशी उमड़ रही भीड़, भक्त 14 कतारों से कतारबद्ध होकर कर रहे है दर्शन, बाबा श्याम के प्रतिदिन पांच समय की आरती के समय होगा पर्दा, रात्रि में दो घंटे बाबा श्याम को करवाया जायेगा शयन, 24 घंटे मंदिर में है दर्शन की व्यवस्था, मन्दिर परिसर में पुलिस जाब्ता के साथ 1500 सुरक्षा कर्मियों ने सम्भाल रखी है सुरक्षा व्यवस्थाएं, 3000 पुलिस कर्मी है कस्बे में तैनात
![]()