अजमेर। _Cyber Fraud: जहां लोग नए वर्ष के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं साइबर ठग इस मौके को ठगी का जरिया बना रहे हैं। नए साल की शुभकामनाओं के नाम पर भेजी जा रही एपीके फाइल (APK File) मोबाइल हैक कर सकती है। ग्वालियर-भोपाल पुलिस के साथ राज्य साइबर सेल ने ऐसे संदेशों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान फाइल को डाउनलोड न करने की चेतावनी दी है।_
![]()