Fri. Dec 26th, 2025
IMG_20251226_123632

 

 

अजमेर। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री जमा खान ने उर्स के पावन अवसर पर अजमेर दरगाह शरीफ की जियारत हेतु अजमेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस अजमेर में राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्रीसुरेश सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की।

 

इस अवसर पर दोनों मंत्रियों के मध्य विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक एवं सारगर्भित चर्चा हुई। विशेष रूप से जल संसाधन प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति, सिंचाई परियोजनाओं, ग्रामीण विकास, आधारभूत ढांचे के विस्तार, अल्पसंख्यक कल्याण तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

 

जल संसाधन मंत्री श्री रावत ने राजस्थान सरकार द्वारा जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, नहरों के आधुनिकीकरण तथा किसानों को सिंचाई सुविधा सुलभ कराने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सतत विकास के लिए जल प्रबंधन एक प्रमुख आधार है और इस दिशा में केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर ठोस कार्य कर रही हैं।

 

बिहार सरकार के मंत्री श्री जमा खान ने विकास के क्षेत्र में राजस्थान में हो रहे नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों के बीच अनुभवों का आदान-प्रदान विकास की गति को और तेज करता है। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण, शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार सृजन से जुड़ी योजनाओं को भी समग्र विकास का महत्वपूर्ण अंग बताया।

 

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि सामाजिक सौहार्द के साथ-साथ विकास कार्यों को प्राथमिकता देना समय की आवश्यकता है, ताकि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। अंत में जल संसाधन मंत्री श्री रावत ने मंत्री श्री जमा खान को अजमेर प्रवास हेतु शुभकामनाएं दीं और उर्स के अवसर पर शांति, सद्भाव एवं समृद्धि की कामना की।

 

जय जय पुष्कर राज।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *