अजमेर। सेंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल बीर में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस डे से पूर्व मंगलवार को बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर स्कूल के बोर्ड को आकर्षित रूप से सजाकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया।
बच्चों ने मेरी क्रिसमस गानों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया। सांता की लाल व सफेद रंग की पोशाक में बच्चों ने चॉकलेट टॉफी बांटें। छोटे-छोटे बच्चे सांता क्लाज के रूप में सजे धजे और हर्षोल्लास के साथ इस उत्सव का आनंद लेने में उपस्थित हुए l प्राचार्या सिस्टर अनुषा ने बताया कि किस्मत में प्यार भाईचारे और मानवता का संदेश देता है हमें इस दिन खुशी और सद्भावना के साथ मनाना चाहिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष व शुभकामनाएं दी l
![]()