अजमेर, 21 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में राज्य स्तर पर लखपति दीदीयों को टेबलेट वितरण करने के साथ मुख्यमंत्री श्री भजनलाल द्वारा समस्त जिलों से विडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम में संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला परियोजना प्रबंधक श्री मुकेश जैमन ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को राज्य स्तरीय टेबलेट वितरण कार्यक्रम एवं लखपति दीदी संवाद के तहत माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा ओटीएस जयपुर में राज्य स्तर पर लखपति दीदीयों को टेबलेट वितरण करने के साथ समस्त जिलों से विडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम में संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की उपस्थिति में लखपति दीदी शीतलकंवर, सोनी देवी, जशोदा, अंजू सैन, राधिका जोशी, रीना सैन, सीमा शर्मा सहित अन्य 25 लखपति दीदीयों द्वारा विडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम में भाग लिया गया।
![]()