अजमेर। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस अजमेर में जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। जनसुनवाई में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई के दौरान जल आपूर्ति, सिंचाई, सड़क, बिजली, राजस्व, नगर निकाय, शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक न्याय तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रकरण सामने आए। मंत्री श्री रावत ने प्रत्येक परिवाद को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मामलों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।
मंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार “जनता की सरकार—जनता के द्वार” के संकल्प पर कार्य कर रही है। जनसुनवाई जैसे मंचों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर धरातल पर परिणाम दिखाए जाएं।
जनसुनवाई में उपस्थित नागरिकों ने मंत्री श्री रावत की संवेदनशीलता, सहजता और त्वरित निर्णय क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संवाद से प्रशासन और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है।
जय जय पुष्कर राज।।
![]()