अजमेर। अजमेर में गरीब नवाज के 814वें उर्स के मौके पर संदल उतारा गया और जन्नती दरवाजा खोल दिया गया है। चांद दिखाई देने पर आज रात से उर्स की शुरुआत होगी। गरीब नवाज के 814वें उर्स के मौके पर शनिवार रात को खुद्दाम ए ख्वाजा ने मजार शरीफ पर साल भर चढ़ाया संदल उतारा। इस पवित्र संदल को जायरीन में तकसीम किया गया। इसी के साथ जायरीनों के लिए जन्नती दरवाजा भी खोल दिया गया है।
![]()