Sun. Dec 21st, 2025
IMG_20251220_200200

 

 

 

अजमेर, 20 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर शहर को नई सौगात मिलने वाली है। शहर की लगभग सभी सड़कों पर कई स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। पुरानी लाइटों के बजाए यह लाइट्स ज्यादा वोल्टेज वाली होंगी। कई चौराहों पर नई हाईमास्क लाइटें लगेंगी। वरूण सागर रोड़ पर निगम को हस्तांतरित कॉलोनियों में भी हजारों स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। 

 

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को सर्किट हाउस में नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने दोनों विभागों के इलेक्टि्रक शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में लगी लाइट्स काफी पुरानी होने से रोशनी पूरी तरह नहीं दे पा रही हैं। इन्हें यथाशीघ्र बदला जाए। 

 

उन्होंने निर्देश दिए कि फव्वारा से रामनगर पुष्कर रोड तिराहा, फव्वारा से गंज, गंज से चमार घाटी, फव्वारा से बजरंग गढ, बजरंग गढ से पुरानी चौपाटी, भागचंद कोठी से घाटी वाले बालाजी सेे ऋषि उद्यान पुलिस चौकी आनासागर तक, फायसागर पुलिस चौकी से संत कंवरराम कॉलोनी तक, अम्बेडकर सर्किल से सावित्री चौराहा तक, बजरंग गढ़ से ममता स्वीट्स तक शास्त्रीनगर रोड़, कलेक्ट्रेट चौराहे से पुलिस लाइन चौराहा तक, ज्योतिबा फुले सर्किल अजमेर क्लब से जेएलएन अस्पताल मार्ग तक, टोडलमल मार्ग – ज्योतिबा फुले से जवाहर स्कुल तक, ब्यावर रोड़, सिटी प्राईड होटल से दाहरसेन स्मारक तक मार्ग, सिने वल्र्ड चौवाहा से फलोरेंस फलेट्स से मंगलम फलेट्स तक, आनासागर सर्कुलर रोड़, आईएएल फर्नीचर से पानी की टंकी के पास शिव मंदिर चौराहे तक, नसीराबाद रोड़- 9 नम्बर पेट्रोल पम्प तक, पड़ाव क्षेत्र, श्रीनगर रोड़, माखुपुरा क्षेत्र- रोडवेज वर्कशॉप से हटुण्डी चौराहे तक, बस स्टैण्ड से कुन्दन नगर सीआरपीएफ तक स्ट्रीट लाइट्स बदली जाए। साथ ही गौरव पथ चौपाटी लाईट की क्षतिग्रस्त लाईटों का बदला जाए। 

 

इसी तरह कलेक्ट्रेट के पास ज्योतिबा फुले चौराहा, बस स्टेण्ड, मेडिकल कॉलेज पटेल स्टेडियम चौराहा, अलवर गेट चौराहा, अग्रेसन चौराहा, रीजनल चौराहा, बजरंग गढ़ चौराहा, फव्वारा सर्किल से पहले बाल भैरू मन्दिर पर, सुभाष नगर चुंगी चौराहा तथा तारागढ़ पर हाईमास्क स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।

 

श्री देवनानी ने कहा कि वरूण सागर रोड़ पर कीर्ति नगर, नवकार नगर, राज कॉलोनी,रावत नगर, विनायक विहार कॉलोनी, चामुंडा कॉलोनी, वर्धमान नगर, वरुण सागर रोड स्थित अन्य कॉलोनियों, बोराज, हाथीखेड़ा और काजीपुरा क्षेत्र की कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट्स नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। यहां नई लाइट्स लगाई जाए। इसी तरह अजमेर विकास प्राधिकरण पुष्कर विश्राम स्थली से नौसर घाटी तक नई लाइट्स लगवाएगा। दोनों विभागों के अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र लाइट्स लगवाना शुरू किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *