अजमेर। टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में 49 दिन बाकी हैं और भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने शनिवार (20 दिसंबर) को बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। चयनकर्ताओं ने चौंकाते हुए सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम में शुभमन गिल को बाहर कर दिया है। अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। इशान किशन की वापसी हुई। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह दोनों को मौका मिला है।
![]()