अजमेर। चितौड़गढ़ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा थाना क्षेत्र के तमलाव गांव में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। यह घटना आज (शुक्रवार) सुबह करीब 9 बजे हुई। आरोपी महिला का नाम लाड बाई है, जिसने अपने पति मोहन गुर्जर (45) पर कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद, महिला अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित एक कुएं में कूद गई। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर महिला को रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और पुलिस को सूचना दी।पुलिस उपाधीक्षक (DSP) शंकर लाल मीना सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में ग्रामीणों ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन जारी है।
![]()