अजमेर। बांग्लादेश एक बार फिर भयंकर हिंसा भड़क गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आगजनी, लूटपाट और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि भारतीय प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया जा रहा है। चटगांव में भारतीय उच्चायोग पर पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई है। हिंसा के इस दौर के बीच कट्टरपंथी संगठनों की ओर से लगातार भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। बांग्लादेश में भड़की इस हिंसा की वजह उस्मान हादी की हत्या है, जिसे ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ का नक्शा तैयार करने वाला शख्स बताया जाता है।
![]()