अजमेर, 19 दिसम्बर। कॉन्स्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि को समस्त अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों की मूल प्रति एवं स्वयं द्वारा प्रमाणित एक-एक छायाप्रतियों सहित परीक्षण स्थल पर उपस्थित होंगे। 11वीं बटालियन आरएसी के कमाण्डेन्ट श्री केवल राम ने बताया कि आरएसी के लिए चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण 22 और 23 दिसम्बर को एवं दस्तावेज सत्यापन 24 दिसम्बर को रियर मुख्यालय नारेली में किया जाएगा। इसके लिए चयनित अभ्यथियों आवेदन पत्र की प्रति, लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र, पीईटी अथवा पीएसटी प्रवेश पत्र एवं समस्त दस्तावेज सहित रविवार 21 दिसम्बर को सायः 5 बजे तक समस्त अभ्यर्थी 11वीं बटालियन रियर मुख्यालय नारेली पर उपस्थित होंगे। इसी प्रकार जीआरपी पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जीआरपी के लिए चयनित अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रीक सत्यापन, स्वास्थ्य परीक्षण, दस्तावेज एवं चरित्र सत्यापन का कार्य 26 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे जीआरपी लाईन कहचरी रोड़ अजमेर में होगा।
![]()