अजमेर। उदयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। उदयपुर शहर के बीचोंबीच स्थित भूपालपुरा क्षेत्र की कृष्णपुरा कॉलोनी में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पैंथर (तेंदुआ) आबादी वाले इलाके में घुस आया। सुबह करीब 5:30 बजे कॉलोनी निवासियों ने पैंथर को दौड़ते हुए देखा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पैंथर एक घर की दीवार पर कूदकर चढ़ा और फिर सामने वाले घर में घुस गया. यह पूरी घटना महज 5 सेकंड की थी। जिसे कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
![]()