Thu. Dec 18th, 2025
IMG_20251218_141105

 

 

अजमेर, 18 दिसंबर। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्य सचिव के निर्देशानुसार अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास रथों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास कार्यों की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचाई जाए तथा इस कार्य को पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि विकास रथों के माध्यम से आमजन से फीडबैक प्राप्त किया जाए तथा सुझाव पेटिका के माध्यम से जन सुझाव संकलित किए जाएं।

  जिला कलक्टर ने कहा कि सभी कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर तक सुनिश्चित किया जाए तथा आयोजित गतिविधियों से संबंधित डाटा को समय पर पोर्टल पर अपलोड किया जाए।      

  उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों का सोशल मीडिया एवं अन्य संचार माध्यमों के जरिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इससे अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय कार्यक्रम उपखंड स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक सतत रूप से आयोजित किए जाएं ।

   उन्होंने कार्यक्रमों से संबंधित फोटो एवं वीडियो तथा प्रत्येक दिवस सफलता की कहानियां साझा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रत्येक तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराने को कहा ।

   उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविरों में प्राप्त जन अभियोगों का त्वरित निस्तारण करने तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर सतत मॉनिटरिंग करें तथा ऑनलाइन लंबित आवेदनों का भी शिविरों के माध्यम से निस्तारण किया जाए। विकास रथों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर कार्यक्रमों का सफल संचालन किया जाए।

  जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अभियान का व्यापक आयोजन किया जाए। इसके तहत विद्यालयों में जागरूकता रैलियां तथा वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियां सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश व्यापक स्तर पर पहुंचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

   उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन धौलपुर में किया जाएगा। इसका प्रसारण प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आशा सहयोगिनी, राजीविका से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों सहित अधिकाधिक महिला सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

   जिला कलक्टर ने कहा कि रविवार को रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। जिला स्तरीय रन का आयोजन पुरानी चौपाटी से अर्बन हाट तक प्रस्तावित है। इसमें जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, एनसीसी, स्काउट, विभागीय कार्मिकों सहित अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने तथा यातायात, चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं विभागीय समन्वय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

  उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री रोजगार मेले का जिला स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 23 दिसंबर को मेड़ता नागौर में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में जिले से लगभग 4 हजार किसान लाभार्थी भाग लेंगे। इसके लिए सभी उपखंड अधिकारियों को परिवहन, पेयजल, भोजन एवं मार्ग व्यवस्था के लिए प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए ।

  जिला कलक्टर ने कहा कि 19 दिसंबर से सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांवों की ओर अभियान संचालित किया जाएगा। इसके तहत संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। वहीं 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर समस्त राजकीय कार्यालयों में सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी।

  उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों की जमीनी स्तर पर दृश्यता दिखाई देनी चाहिए। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए । 

  उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रत्येक गतिविधि में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

    जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सभी कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें ।

   इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति काकवानी, श्री नरेंद्र मीणा एवं श्रीमती वंदना खोरवाल सहित समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *