अजमेर। अजमेर जिले में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाता सूची से 1 लाख 52 हजार 684 नाम हटाए गए हैं। इनमें से 94 हजार 194 शिफ्टेड, 36 हजार 826 मृत, 9334 डुप्लीकेट, 11799 अनुपस्थित, और 585 अन्य कारणों से नाम कटे हैं। प्रभावित वोटर्स को 17 दिसंबर से नोटिस भेजे जाएंगे। जिन पर अपील कर नाम जुड़वाया जा सकता है।
![]()