अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज के 814 वे उर्स पर भीलवाड़ा का गौरी परिवार रस्म निभाएगा।बरस्म अदायगी के लिए गौरी परिवार अजमेर पहुंच गया है।
कल शाम गाजे बाजे के साथ दरगाह कमेटी गेस्ट हाउस से निकलेगा जुलुस,
झंडा चढ़ने की रस्म के दौरान बड़ी संख्या मे जायरीन रहेंगे मौजूद,
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन मुस्तैद,
चांद दिखने पर 21 या 22 से शुरू होगा विधिवत उर्स
![]()