अजमेर, 15 दिसंबर। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण राज्य के औसत समय से कम अवधि में किया जाए । साथ ही 30 दिवस से अधिक लंबित मामलों का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए हैंडपंप से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए ठेकेदारों के माध्यम से दुरुस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल आपूर्ति में अनियमितता, जल गुणवत्ता, लीकेज तथा टेल एंड क्षेत्रों में कम प्रेशर से संबंधित शिकायतों पर 24 से 48 घंटे के भीतर समाधान सुनिश्चित करने, क्षेत्रवार विश्लेषण कर कार्ययोजना बनाने तथा समयबद्ध एवं गुणवत्ता युक्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों पर चिन्हीकरण कर प्रभावी कार्यवाही करने तथा नवीन अतिक्रमण की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति, बिल सुधार, ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य शिकायतों का समयबद्ध समाधान करने तथा क्षेत्र विशेष की समस्याओं का स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप निस्तारण करने के निर्देश दिए । साथ ही अधिकारियों को समान प्रकृति की शिकायतों एवं प्रभावित क्षेत्रों का विश्लेषण कर कार्य योजना बनाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जिला एवं राज्य स्तर पर लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर प्रगति से अवगत रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मंगलवार से प्रस्तावित ग्रामीण सेवा शिविरों के आयोजन के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में आयोजित शिविरों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा प्रो-एक्टिव अप्रोच के माध्यम से पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। शिविर स्थलों पर विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों की निर्धारित संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित करने, प्री-एक्टिव गतिविधियों के माध्यम से समस्याओं का पूर्व चिन्हीकरण करने तथा लक्ष्यानुसार कार्य निष्पादन की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ।
श्री लोकबंधु ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत के आयोजन की तैयारी की समीक्षा करते हुए सीपीग्राम एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी बजट के लिए विभागवार प्रस्ताव समय पर भेजने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति कर राज्य स्तर पर जिले को अग्रणी स्थान दिलाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वंदना खोरवाल, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक श्रीमती विनीता स्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()