अजमेर। अजमेर शहर के तोपदड़ा रेलवे फाटक की पास शनिवार सुबह नाले में एक युवक का शव मिला है। मौके पर से उसके पास एक पानी की बोतल मिली। जिसमें शराब भरी हुई है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। और शव को नाले से बाहर निकाल लिया गया है। और शव को पोस्मार्टम के लिए JLN अस्पताल के चिरघर में रखवा दिया गया है। युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
![]()