अजमेर, 8 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं और चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान मेला क्षेत्र के साथ ही अजमेर शहर को भी पर्याप्त पानी दिया जाए।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से जारी गंदे पानी की सप्लाई की समस्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है और संबंधित क्षेत्र में विशेष टीम लगाकर समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम माकड़वाली में निर्माणाधीन टंकी का कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रावत नगर और ईदगाह क्षेत्र में निर्माणाधीन पानी की टंकियों की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोनवार लगाए जाने वाले बल्क मीटरों की स्थिति की समीक्षा करते हुए इन्हें जल्द स्थापित कर जल वितरण की मॉनिटरिंग सुदृढ़ करने के लिए कहा।
विधानसभा अध्यक्ष ने अवैध जल कनेक्शनों की जांच की प्रगति की भी समीक्षा की और कहा कि अवैध कनेक्शनों के कारण पेयजल वितरण प्रभावित होता है। इसके लिए इन पर प्रभावी कार्रवाई कर नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
बैठक में अजमेर शहर की पेयजल आवश्यकता पूरी करने के लिए नसीराबाद से नौसरघाटी एवं कोटड़ा तक पाइपलाइन और सर्विस रिजर्वायर निर्माण के लगभग 270 करोड़ रुपये के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही थडोली से केकड़ी के मध्य भासू गांव के समीप पाइपलाइन निर्माण के 24 करोड़ 81 लाख रुपये के कार्य, गोयला से नसीराबाद के मध्य पाइपलाइन निर्माण के 34 करोड़ 95 लाख रुपये के कार्य और थडोली, केकड़ी, गोयला एवं नसीराबाद पम्प हाउस को डबल फीडर से जोड़ने तथा बस सफर सिस्टम लगाने के 5 करोड़ 60 लाख रुपये के कार्य पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने बीसलपुर पेयजल योजना के तहत अजमेर और जयपुर फेज़ के लिए कॉमन इंटेक व ट्रांसमिशन लाइन निर्माण के 265 करोड़ 25 लाख रुपये के प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी लेते हुए इसे तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही वरुण सागर से फिल्टर प्लांट तक बिछाई जा रही नई पाइपलाइन तथा अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि पेयजल आपूर्ति से जुड़ा प्रत्येक कार्य जनहित से सीधे तौर पर संबंधित है। इसमें किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता से और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()