अजमेर। जयपुर और कोटा शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब जयपुर हाईकोर्ट और कोटा जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए सोमवार सुबह मिली है। इसके बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। यह धमकी जिला कलेक्टर के ऑफिशियल मेल आईडी पर आई। जिसके बाद आला पुलिस अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। टीम एंटी सबोटाज चेकिंग कर रही है। जिसके तहत विस्फोटकों का पता लगाया जाता है। जयपुर हाई कोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट मोड पर।*
राजधानी जयपुर में एक बार फिर हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बीते 48 घंटे में दूसरी बार धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर को खाली करवाया जा रहा है और सुरक्षा एजेंसियाँ मौके पर पहुंच गई हैं।
अचानक मिली धमकी से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। पुलिस, ATS और बम स्क्वाड ने पूरे परिसर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि धमकी की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
![]()