अजमेर/जयपुर, 7 दिसम्बर। राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रांतीय कार्यालय श्री गोवर्धन नाथ मंदिर परिसर में किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्ष, महासचिव, संभाग प्रभारी भी उपस्थित रहे। अजमेर जिले से जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी, संभाग प्रभारी श्रीमती तृप्ति पाराशर, महासचिव श्री अनिल लालवानी तथा सूचना सहायक श्री जितेन्द्र गहलोत उपस्थित हुए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री कपिल चौधरी ने अपने संबोधन में संगठन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाने पर बल देते हुए सभी जिला अध्यक्षों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आईटीकर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऎसे में आवश्यक है कि संगठनात्मक संरचना को सुदृढ़ करते हुए प्रत्येक जिले में सक्रियता बढ़ाई जाए।
प्रदेश महासचिव श्री गौरव गुप्ता ने बैठक में लंबित मांगों, विभिन्न मुद्दों तथा आईटीकर्मियों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर कई मांगें अभी तक विचाराधीन हैं, जिनके लिए एकजुट होकर संगठित संघर्ष की आवश्यकता है। महासचिव ने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने जिलों में संगठन को सक्रिय करें और आगामी आंदोलन की रणनीति को प्रभावी रूप से लागू करें।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शेष 7 जिलों में निर्वाचन प्रक्रिया अपनाकर चुनाव करवाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया कि चुनाव प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा में पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से पूर्ण कराया जाए।
बैठक में उपस्थित सभी जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों ने संगठन की प्रस्तावित कार्ययोजना, संघर्ष की रणनीति तथा लंबित मांगों की पूर्ति हेतु संयुक्त आंदोलन को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। सभी उपस्थित सदस्यों ने आगामी कार्यक्रमों और संगठन विस्तार के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना व्यक्त करते हुए बैठक को सफल बनाया।
आकाश राजा
जिला मीडिया प्रभारी
![]()