अजमेर, 7 दिसम्बर। युवा महोत्सव 2025-26 का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार 9 दिसम्बर को राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उषा कच्छावा ने बताया कि इस युवा महोत्सव में पंजीकृत सभी प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रतिभागी अपने साथ पंजीयन प्रपत्र की प्रति तथा पहचान के लिए आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, बैक पास बुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लाएंगे। प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगिता स्थल पर पंजीयन प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा।
![]()