अजमेर। जयपुर में शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हाईकोर्ट प्रशासन के आधिकारिक मेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल भेजा गया है। धमकी की जानकारी मिलने के बाद एहतियातन सभी कोर्ट कक्ष खाली कराए गए हैं। और मुकदमों की सुनवाई बंद कर दी गई है। हाईकोर्ट चौकी इंचार्ज सुमेर सिंह ने बताया की हाईकोर्ट प्रशासन को ई मेल के जरिए बम की धमकी दी गई है। इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। फिलहाल सभी को बाहर निकालकर तलाशी ली जा रही है।
![]()