Thu. Dec 18th, 2025
IMG_20251203_201418

 

 

3 दिसम्बर, अजमेर। वर्तमान में चल रहे एसआईआर कार्य के लिए जिले में पदस्थापित सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायकों को विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों से तकनीकी सहायतार्थ लगाया गया है। यह समस्त आईटी कार्मिक बीएलओ एवं सुपरवाईजर के साथ अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहे है।

 

राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर उन्हें अवगत करवाया गया कि वर्तमान परिपेक्ष्य के मध्यनजर अभी जिले में डिजिटाइजेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है एवं कई बीएलओ ने अपने क्षेत्र का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण भी कर लिया है। साथ ही बताया कि विभिन्न ईआरओ द्वारा बिना चुनाव कार्य के भी काफी आईटी कार्मिकों को कार्यव्यवस्थार्थ लगाया हुआ है। आईटी कार्मिकों को बैठने की एवं पर्याप्त मशीन की उपलब्धता उनके कार्यालय में नहीं होती है। जिससे कार्मिक भी परेशान होते है एवं उनका चुनाव कार्य में भी पूर्ण सहयोग नहीं हो पाता है।

 

श्री चौधरी ने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय को ज्ञापन देते हुए निवेदन किया गया है कि जिन ईआरओ कार्यालय में एसआईआर का कार्य पूर्ण हो गया है अथवा वहां पर आईटी कार्मिकों की संख्या कार्य के अनुरूप अधिक है वहां से उन आईटी कार्मिकों को मूल विभाग के लिए रिलीव करावे। इससे पब्लिक डीलिंग कार्यालय एवं अति आवश्यक सेवाओं वाले विभागों में योजनाओं का कार्य प्रभावित नहीं हो। कुछ विभागों से सभी आईटी कार्मिकों को एसआईआर ड्यूटी में कार्यव्यवस्थार्थ लगाने पर वहां एक भी आईटी कार्मिक अभी कार्यरत नहीं है। जिससे मूल विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है।

 

गौरतलब है कि इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी से भी पूर्व में निवेदन किया गया था कि ज्यादातर आईटी कार्मिक पब्लिक डीलिंग और अति आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल इत्यादि में पदस्थापित है। उनको एसआईआर कार्य में ना लगाया जाए। परन्तु कार्य की अतिआवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न विभागों से भी काफी संख्या में सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर को एसआईआर के कार्य में लगाया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *