अजमेर, 3 दिसम्बर। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत वक्फ सम्पत्तियों का प्रबंधक, मुतवल्ली तथा कमेटी द्वारा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा लॉन्च उम्मीद पोर्टल पर इन्द्राज करने के लिए राजस्थान वक्फ बोर्ड के तत्वाधान में विभिन्न स्थलों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री नितेश कुमार जैन ने बताया कि जिला मसाजिद कमेटी मोती कटला मस्जिद अजमेर के लिए श्री युसूफ खान (9314510910) एवं श्री मोहम्मद आदिल (9772923069), मोहम्मदिया स्कूल सरवाड़ के लिए श्री युसूफ मुतवल्ली (9982014502), बस स्टेण्ड के पास केकड़ी के लिए श्री मोहम्मद सईद (9251532777), जामा मस्जिद के नीचे नसीराबाद के लिए श्री जफर खान (6375498139), माजमियान मोहल्ला किशनगढ़ के लिए श्री अयुब (9929112251), जामा मस्जिद ब्यावर के लिए श्री रहमान (9001534641) तथा भाऊ का बाडिया अंधेरी देवरी मसूदा के लिए श्री सद्दीक (9001297731) से सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि वक्फ सम्पत्तियों से सम्बंधित समस्त प्रबुद्धजनों एवं सदर, सचिव, मुतवल्ली तथा कमेटी वक्फ सम्पत्तियों का इन्द्राज विभाग द्वारा नियत शुक्रवार 5 दिसम्बर से पूर्व करवाया जाना आवश्यक है।
![]()