अजमेर। अजमेर में एक बिज़नसमैन को वॉट्सऐप पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। माखुपुरा औद्योगिक क्षेत्र में कारोबार करने वाले है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। शिकायत के अनुसार 29 नवंबर को यशवंत शर्मा के फोन पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। पहचान न होने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके कुछ देर बाद उसी नंबर से धमकी भरे मैसेज आने लगे।
![]()