अजमेर। बड़े प्रयासों के बाद पीसांगन के एक मकान की छत पर वन विभाग की टीम को गिद्ध मिला है। हिमालय से भटककर अजमेर के पीसांगन क्षेत्र में पहुंचे एक दुर्लभ हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध को रेस्क्यू किया गया है। यह गिद्ध पिछले 10 दिनों से इलाके में था और उसे छत पर बैठे हुए पाया गया। यह गिद्ध की एक दुर्लभ और बड़ी प्रजाति है, जिसके कारण वन विभाग ने उसका रेस्क्यू कर लिया है।
![]()