Sun. Nov 30th, 2025
IMG_20251128_193937

                        अजमेर, 28 नवम्बर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय परिसर में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एसआईआर अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ईएफ ऑनलाइन भरने तथा गणना प्रपत्र से संबंधित एक प्रभावी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि एसआईआर की उपयोगिता इस समय बहुत आवश्यक है। विश्वविद्यालय परिवार को अपने घर परिवार एवं आस-पड़ोस के मतदाताओं को मतदाता शुद्धिकरण में भागीदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री रामविलास जांगिड़ स्वीप समन्वयक जिला परिषद अजमेर ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए विश्वविद्यालय स्टाफ, एनएसएस सदस्यों एवं विद्यार्थियों को मतदाता सूची शुद्धिकरण, डिजिटल माध्यम से ईएफ फॉर्म भरने की तकनीक तथा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक बनाना था। 

                        इस मौके पर अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने एसआईआर के महत्व को समझाते हुए बताया कि हर एक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है। जिला स्वीप टीम ने विद्यार्थियों को एसआईआर अभियान के महत्व, मतदाता सूची में नाम संशोधन एवं अद्यतन की आवश्यकता तथा ईएफ फॉर्म को सही तरीके से ऑनलाइन भरने की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं भी अपने मोबाइल के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर 2002 की मतदाता सूची में अपने नाम की खोज कर सकते हैं तथा आवश्यक विवरण अपडेट कर सकते हैं।

                        इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभाग के निदेशक प्रोफेसर रघु महरू, प्रोफेसर सुश्री नेहा शर्मा, एनएसएस प्रभारी, विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी, विद्यार्थी सहित 350 से अधिक संभागी उपस्थित रहे। जिला स्वीप सदस्य डॉ. समीक्षा वर्मा, ललिता डीडवानिया, सोन कंवर ने ऑफलाइन ईएफ फॉर्म के लिए आवश्यक जानकारी के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान आईक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर रघु महरू ने कहा कि ऑनलाइन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया समय की बचत करती है और मतदाता सूची की शुद्धता को बढ़ाती है। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने मौके पर ही ईएफ ऑनलाइन भरने का अभ्यास किया और डिजिटल तकनीक को सहजता से अपनाया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप गतिविधियों को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग और प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. समीक्षा वर्मा ने किया। समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *