अजमेर। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दुनिय को अलविदा कह चुके हैं। अपने जन्मदिन से ठीक पहले ही धर्मेंद्र ने फैंस का दिल तोड़ दिया। फैंस को अब भी यकीन नहीं हो रहा है। कि उनके हीमैन इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं धर्मेंद्र का परिवार भी सदमे में है। बॉलीवुड के सितारे लगातार धर्मेंद्र के परिवार से मिलने जा रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि धर्मेंद्र के परिवार के लोग उनकी याद में एक प्रेयर मीट का आयोजन करने वाले हैं। यहां पर परिवार के लोग और दोस्त और इंडस्ट्री के कलाकार आपके चहेते सुपरस्टार को श्रद्धांजलि दे सकेंगे। धर्मेंद्र की प्रेयर मीट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो देओल परिवार आज यानी 27 नवंबर को प्रेयर मीट का आयोजन करने वाले हैं।
![]()