अजमेर, 26 नवम्बर। राजस्थान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की रग्बी प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष और महिला दोनों वर्गों में रोमांचक और उच्च तीव्रता वाले मुकाबले देखने को मिले। अजमेर में दो राउंड के मैच सफलतापूर्वक पूरे हुए। देश भर के विश्वविद्यालयों ने मैदान पर शानदार एथलेटिसिज्म, अनुशासन और गति का प्रदर्शन किया। इसमें एकतरफा जीत, कड़े मुकाबले और कई बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन शामिल रहे।
*पुरुष वर्ग – चंडीगढ़, मुंबई, केआईआईटी और कालीकट ने की दमदार शुरुआत*
पुरुष वर्ग में दो राउंड के बाद चार टीमें अपराजित रहीं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (मोहाली) ने 33-0 और 20-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की। इसमें उनकी गति और सटीकता साफ दिखाई दी। मुंबई विश्वविद्यालय ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी (20-0) और लखनऊ विश्वविद्यालय (29-0) को मात देते हुए दोनों मैचों में क्लीन शीट बनाई। कैलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) ने 17-0 और 38-0 की प्रचंड जीत हासिल कर अपने दबदबे का प्रदर्शन किया। केरल के कालिकट विश्वविद्यालय ने शिवाजी विश्वविद्यालय (26-5) और पंजाब विश्वविद्यालय (25-0) को हराते हुए मजबूत और संतुलित खेल दिखाया। इन परिणामों ने नॉकआउट चरण से पहले एक रोचक मुकाबले की नींव रख दी है।
*महिला वर्ग – चंडीगढ़, केआईआईटी, एलपीयू और मुंबई ने दिखाया शानदार खेल*
महिला वर्ग में पहले दिन उच्च स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिले। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (मोहाली) ने मुंबई विश्वविद्यालय को 51-0 से हराया और फिर शिवाजी विश्वविद्यालय पर 17-5 की कड़ी जीत दर्ज की। केआईआईटी ने राजस्थान विश्वविद्यालय (67-0) और चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (58-0) पर बड़ी जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में सबसे धमाकेदार शुरुआत की। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने भी समान तीव्रता के साथ 67-0 और 56-0 की लगातार जीतें दर्ज की। शिवाजी विश्वविद्यालय ने अपने पहले मैच में पंजाबी विश्वविद्यालय को 61-0 से हराया, लेकिन दूसरे मैच में चंडीगढ़ से पराजित हुई। मुंबई विश्वविद्यालय ने अपने दूसरे मैच में पंजाबी विश्वविद्यालय (पटियाला) को 69-0 से हराकर शानदार वापसी की। महिला वर्ग में दिखा जुनून, दृढ़ता और उच्च स्तर का खेल आगामी मुकाबलों को और रोमांचक बनाएगा।
*आगे की दिशा*
दो राउंड पूरे होने के साथ ही #KIUG2025 में रग्बी प्रतियोगिता का पहला दिन बेहद मजबूत रहा। दूसरे दिन ग्रुप स्टेज का तीसरा राउंड और उसके बाद क्वार्टरफाइनल खेले जाएंगे। इनका निर्धारण ग्रुप स्टेज की रैंकिंग के आधार पर होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने की जंग अब और तेज होगी। अपडेट्स, मैच हाइलाइट्स और शेड्यूल के लिए रग्बी इंडिया और आधिकारिक खेलो इंडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो जा सकता है।
![]()