अजमेर। भारत के नंबर वन शैक्षणिक संस्थानो में से एक मेयो कॉलेज अजमेर के नाम से प्रसिद्ध है। को देश के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूलों में एक माना जाता है। मेयो ऑल ब्वॉएज स्कूल है। जिसकी स्थापना 1857 में हुई थी। ये देश के सबसे पुराने पब्लिक बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। मेयो अपनी उच्च स्तर की पढ़ाई के साथ ही एक्स्ट्रा क्यूरीकुलर एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स आदि के लिए भी खासा प्रसिद्ध है। जानते हैं कि मेयो में बेटे को पढ़ाने के लिए आपको कितनी फीस देनी होगी और यहां एडमिशन किस प्रकार होता है। जो अपने स्वर्णिम 150 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।
![]()