अजमेर, 20 नवम्बर। पदमिनी देवी महिला बटालियन आरएसी सीकर कैम्प अजमेर एवं 11वीं बटालियन आरएसी वजीराबाद रियर मुख्यालय नारेली के लिए कॉनिस्टेबल सामान्य एवं चालक की भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। इसे राजस्थान पुलिस की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है।
पदमिनी देवी महिला बटालियन की कमाण्डेन्ट मोनिका सेन ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की सूची हाड़ी रानी महिला बटालियन के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक माप तौल एवं दक्षता परीक्षा दिसम्बर के द्वितीय सप्ताह में होगी। इसी प्रकार 11वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट श्री केवल राम ने बताया कि बटालियन के रियर मुख्यालय नारेली के नोटिस बोर्ड पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।
![]()