अजमेर। भारत सरकार ने पूरे देश में ई-पासपोर्ट सिस्टम की शुरुआत कर दी है। यह कदम पासपोर्ट प्रक्रिया को ज्यादा सुरक्षित, तेज और आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि अब बनने वाले हर नए पासपोर्ट में एक माइक्रो चिप लगी होगी। यह चिप आपकी पहचान की सुरक्षा, डेटा प्रोटेक्शन और हवाई अड्डों पर चेकिंग की गति को काफी तेज करेगी। सरकार ने साफ किया है। कि पुराने पासपोर्ट पूरी तरह मान्य रहेंगे। जब तक उनकी वैधता खत्म नहीं होती। तब तक उन्हें आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। नया ई-पासपोर्ट तभी मिलेगा जब कोई आवेदनकर्ता नया पासपोर्ट बनवाएगा या अपना पुराने पासपोर्ट को रिन्यू करवाएगा।
![]()