अजमेर, 19 नवम्बर। अजमेर आने वाले दिनों में एक सुनियोजित विकास, टूरिस्ट स्पॉट और रोजगार की बेहतर संभावनाओं वाले शहर के रूप में विकसित होने जा रहा है। अजमेर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की ओर से अरबो रूपए विकास कार्य करवाए जा रहे है। इसके लिए योजनाबद्ध रूप से चरणबद्ध काम किया जाएगा। अजमेर के एन्ट्री पॉईन्ट से लेकर पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर विकास के कार्य होंगे। इनमें 30 हजार बैठक क्षमता का खेल स्टेडियम महानगरों की तर्ज पर अजमेर में कन्वेंशन सेंटर और चौड़ी सड़कों के साथ ही सफाई, वेंडिंग जोन और पार्किंग आदि पर भी फोकस रहेगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को सर्किट हाऊस में अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विकास कार्यों व बजट घोषणाओं पर चर्चा एवं समीक्षा की। बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण ने अपनी योजनाओं और भावी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्री देवनानी ने निर्देश दिए कि माकड़वाली रोड़ पर पृथ्वीराज नगर योजना के पास, मल्टी पर्पज खेल स्टेडियम का काम जल्द शुरू करवाया जाए। यह खेल स्टेडियम 30 हजार से अधिक दर्शकों की बैठक क्षमता वाला होगा। इसे खेल आयोजनों के साथ ही बड़ी सभाओं, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी उपयोग लिया जा सकेगा। यह स्टेडियम प्रथम चरण में 12 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होगा। इसका विस्तृत डिजाईन तैयार कर लिया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने एडीए को निर्देश दिए कि अजमेर के एन्ट्री प्लाजा का काम जल्द शुरू करवाया जाए। इसे 30 जून 2026 तक पूरा किया जाए। ताकि शहर को एक भव्य प्रवेश द्वार मिल सके। इसके साथ ही नगर निगम और एडीए को यह सड़क को चौड़ा करने एवं सौन्दर्यीकरण के लिए निर्देश दिए गए।
श्री देवनानी ने वरूण सागर सौन्दर्यीकरण एवं पाल पर भगवान झूलेलाल की मूर्ति स्थापना की योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वरूण सागर को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि आने वाले समय में आनासागर झील के बाद वरूण सागर एक दर्शनीय स्थल के रूप में पर्यटकों और आमजन को अपनी ओर लुभा सके। इसकी पाल पर घाट और भगवान झूलेलाल की मूर्ति स्थापना के साथ ही यहां सौन्दर्यीकरण के भी विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। इसकी विस्तृत डीपीआर तैयार की जाए। वरूण सागर विकास के लिए विभिन्न विभाग आपसी समन्वय कर कार्यवाही करें। श्री देवनानी ने मेडिकल कॉलेज निर्माण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नया भवन जल्द तैयार किया जाए। इसी के साथ ही चौरसियावास तालाब का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
श्री देवनानी ने एडीए द्वारा बनवाई जा रही विभिन्न सड़कों के कामों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लक्की चौराहा से अजयसर तक बनने वाली 9 मीटर चौड़ी सड़क का काम चल्द पूरा हो। इसके साथ ही वरूण सागर रोड़ पर टेलीफोन एक्सचेंज से लक्की चौराहा तक सड़क को चौड़ा व सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रस्ताव भी तैयार किया जाए। यह सड़क आने वाले समय में अजमेर के पर्यटन विकास की सबसे महत्वपूर्ण सड़क होगी। इसका काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही लोहागल से जनाना तक 6 लेन सड़क का कार्य भी जल्द पूरा करवाया जाए। ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके।
उन्होंने अजमेर में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर की डीपीआर भी जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। श्री देवनानी ने कहा कि महानगरों की तर्ज पर इस कन्वेंशन सेंटर की रिपोर्ट तैयार की जाए। यह सेंटर अजमेर में बड़े आयोजनों के लिए आदर्श सेंटर के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि एडीए का नया भवन जल्द शुरू किया जाए। श्री देवनानी ने अतिक्रमण एवं सरकार के खिलाफ चलने वाले मुकदमों में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए। उन्होंने एडीए से संबंधित सड़क पेचवर्क, साईंस पार्क, एलीवेटेड रोड़ सौन्दर्यीकरण, लाईट्स, हाथकरघा सेंटर और अन्य कार्यों की भी समीक्षा की।
श्री देवनानी ने नगर निगम से संबंधित काममाज की समीक्षा में निर्देश दिए कि गांधी भवन के पीछे बनने वाले भव्य पुस्तकालय का भी काम जल्द शुरू करवाया जाए। यह बहुमंजिला इमारत शहर के विद्यार्थियों और नियमित पाठकों के लिए एक सेंटर पोइन्ट बनने वाली है। यह भवन 7 करोड़ रूपए की लागत से विकसित किया जाएगा। इसका काम जल्द शुरू हो। श्री देवनानी ने निर्देश दिए कि अगले वर्ष बरसात से पहले ड्रेनेज की योजना पर भी काम शुरू हो जाए। ताकि लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने योजना को लेकर समस्त तकनीकी पहलुओं की गहनता से समीक्षा की। श्री देवनानी ने एलीवेटेड रोड़ के नीचे दोपहिया वाहनों की पार्किंग और चार पहिया वाहनों को नगर निगम की पार्किंग में खड़े करवाने को लेकर निगम व यातायात विभाग के समन्वय से काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शहर की सफाई, सीवरेज, पार्किंग, सड़कें और रोड़ लाईट व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंध किया जाए। ताकि अजमेर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सके। श्री देवनानी ने निगम को निर्देश दिए कि वेंडिंग और नोन-वेंडिंग जोन की भी गहनता से समीक्षा कर कार्यवाही करें। उन्होंने नगर निगम को हस्तांतरित कॉलोनियों में पट्टा वितरण के समस्त आवेदन तय समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक भी पात्र आवेदक पट्टा वितरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। निगम आगामी दिनों में एक अभियान के रूप में यह कार्य करें। ताकि लोगों को राहत मिल सके।
उन्होंने आनासागर झील के दोनों तरफ हैंगिंग ब्रिज को सुधारने, लेजर शो तथा होटल व गेस्ट हाऊसों में नियमों की पूर्णतया पालना करवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे नालों को भी आगामी बारिश से पूर्व पूरा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीए आयुक्त श्रीमती नित्या के., नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, एडीए सचिव श्री अनिल पूनिया, विभिन्न जोन के उपायुक्त और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()