Mon. Nov 17th, 2025
IMG_20251117_182425

 

अजमेर। राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर में वार्षिक तीन दिवसीय खेल महोत्सव तक्ष 2025 का भव्य और गरिमापूर्ण शुभारंभ उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना से सराबोर वातावरण में हुआ। उद्घाटन समारोह में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना मुख्य अतिथि के रूप में तथा एम.डी.एस. विश्वविद्यालय के प्रो. सुभाष चन्द्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति, छात्राओं का उमंग–उत्साह और महोत्सव की सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं ने उद्घाटन कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों के पारंपरिक तिलक–स्वागत एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात आयोजित टॉर्च सेरेमनी एवं मार्च-पास्ट समारोह दिन का मुख्य आकर्षण रहा। कॉलेज के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने अत्यंत अनुशासन, तालमेल और ऊर्जा के साथ मार्च प्रस्तुत किया, मार्च-पास्ट ने कॉलेज की खेल संस्कृति, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की उत्कृष्ट झलक प्रस्तुत की और पूरे परिसर को खेल-उत्सव के रंग में रंग दिया।

प्राचार्या प्रो. प्रकृति त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला इंजीनियरिंग कॉलेज सदैव शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में संतुलन, सफलता और स्वस्थ मनोवृत्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उन्होंने छात्राओं को खेलों में सक्रिय सहभागिता के माध्यम से उत्कृष्टता हासिल करने और नए मानदंड स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

खेल संयोजक डॉ. विजय शर्मा ने तीन दिवसीय Taksh’25 के उद्देश्यों और प्रतियोगिताओं के स्वरूप का विस्तृत अवलोकन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क, शारीरिक दक्षता, रणनीतिक सोच, मानसिक दृढ़ता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। उन्होंने यह भी बताया कि Taksh’25 केवल खेल प्रतियोगिताओं का मंच नहीं है, बल्कि यह छात्राओं में आत्मविश्वास, संयम, सकारात्मक दृष्टिकोण और खेल-भावना जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।

मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति में अनुशासन, परिश्रम, धैर्य और लक्ष्य के प्रति समर्पण का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास के नए आयाम देखने को मिलते हैं। उन्होंने कॉलेज की खेल गतिविधियों और छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान भविष्य निर्माण के लिए उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि प्रो. सुभाष चन्द्र, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण, निर्णय क्षमता और मानसिक दृढ़ता को भी मजबूत बनाते हैं। उन्होंने छात्राओं को खेलों में निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सकारात्मक सोच बनाए रखने की प्रेरणा दी।

मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या महोदया ने संयुक्त रूप से Taksh’25 (2.0) स्पोर्ट्स फेस्ट के उद्घाटन की घोषणा की। इसके बाद आयोजित बैज सेरेमनी में स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर्स मोनिका, सुहानी, रौनक, आस्था, मनीषा और अंतिमा और टीम प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपे गए। प्राचार्या द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। 

कार्यक्रम सह-समन्वयक पवन इनाणिया एवं वरुण सक्सेना ने बताया कि अगले दो दिनों में एथलेटिक्स, टीम स्पोर्ट्स और इंडोर गेम्स की विविध स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी। तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, हाई जंप, हर्डल रेस, लॉन्ग जंप, शॉटपुट, ट्रिपल जंप, रेसलिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कैरम, चेस, चाइनीज़ चेकर, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, थ्रोबॉल और वॉलीबॉल जैसी विविध खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।

राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन समारोह का समापन हुआ और इसके उपरांत खेल प्रतियोगिताएँ प्रारंभ हुईं, जिनमें छात्राओं ने उत्साह, दृढ़ता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ भाग लिया। 

तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, हाई जंप, हर्डल रेस, लॉन्ग जंप, शॉटपुट, ट्रिपल जंप, रेसलिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कैरम, चेस, चाइनीज़ चेकर, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, थ्रोबॉल और वॉलीबॉल जैसी विविध खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *