Sun. Nov 16th, 2025
IMG_20251116_140443

अजमेर। अजमेर जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती शिविर सोमवार 17 नवम्बर से विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित होंगे। युवा अपने निकटवर्ती किसी भी शिविर में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए जिले में तहसील स्तर पर भर्ती चयन परीक्षा आयोजन किया जा रहा है। सोमवार 17 नवम्बर को राजकीय आईटीआई किशनगढ़ में, मंगलवार 18 नवम्बर को राजकीय आईटीआई केकड़ी में, बुधवार 19 नवम्बर को राजकीय आईटीआई टांटोटी में, गुरूवार 20 नवम्बर को राजकीय आईटीआई नसीराबाद में, शुक्रवार 21 नवम्बर को राजकीय आईटीआई मसूदा में, सोमवार 24 नवम्बर को राजकीय आईटीआई ब्यावर, मंगलवार 25 नवम्बर को राजकीय आईटीआई अजमेर में एवं बुधवार 26 नवम्बर को राजकीय महिला आईटीआई अजमेर में किया जाएगा।

वरिष्ठ भर्ती अधिकारी श्री महिपाल सिंह एवं सहायक भर्ती अधिकारी श्री रामेश्वर लाल प्रजापति ने बताया कि शारीरिक मापदंड के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है। सम्बन्धित आईटीआई में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक भर्ती परीक्षा का आयोजन रहेगा। अभ्यर्थी की लम्बाई 168, वजन 56 किलो से 90 किलो तक, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक तथा 80-85 सीना वाले दसवीं उत्तीर्ण, अनुर्तीण एवं ग्रेजुएट भाग ले सकते है। जिले में एवं जिले के बाहर काम करने के इच्छुक चयनित उम्मीदवार को फिजिकल के बाद रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसमें एक माह के प्रशिक्षण के बाद 65 साल की उम्र तक नौकरी दी जाएगी। वेतन सुरक्षा जवान के लिए 14 हजार से 24 हजार तक तथा सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए 15 हजार से 32 हजार तक एवं अन्य सुविधाएं जैसे पीएफ पेंशन, ग्रेज्युटी, बीमा, सालाना वेतन वृद्धि, आवास एवं मैस की सुविधा 100 प्रतिशत जोब में रहेगी। प्रश�

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *