अजमेर। अजमेर द्वारा ग्रीन हार्टफुलनेस रन–2025 का सफल आयोजन उत्साह, उमंग और सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया। बड़ी संख्या में नागरिकों, बच्चों, महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने इस स्वास्थ्य-वर्धक एवं पर्यावरण-संवर्धन कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्य अतिथियों द्वारा दौड़ का शुभारंभ
कार्यक्रम में श्री राम प्रकाश, IAS, CEO, जिला परिषद, अजमेर
ने हरी झंडी दिखाकर 8 किलोमीटर दौड़ का शुभारंभ किया तथा प्रतिभागियों के साथ दौड़कर उनका उत्साहवर्धन किया।
वहीं श्री के.के. शर्मा, पूर्व IAS एवं OSD, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने Forest by Heartfulness अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि—
अब तक 30 लाख से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं तथा वर्ष 2030 तक 3 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।
उन्होंने आगे बताया कि Green Heartfulness Run का यह भव्य आयोजन एक साथ भारत के 119 स्थानों तथा राजस्थान के 55 लोकेशनों पर किया जा रहा है, जो जनभागीदारी एवं पर्यावरण चेतना का अद्वितीय उदाहरण है।
अपने संबोधन के पश्चात उन्होंने 2 किलोमीटर फन रन एवं वॉक को भी हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।
हार्टफुलनेस संस्थान का परिचय
श्री गिरीश गुप्ता, हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट से, ने संस्थान का परिचय देते हुए बताया कि—
हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट विश्व के यूनेस्को से संबद्ध एक आध्यात्मिक एवं गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका इतिहास 75+ वर्षों से भी अधिक पुराना है।
संस्थान विश्व के 160+ देशों में
10 मिलियन+ साधकों,
16,000 प्रशिक्षकों,
तथा लगभग 2800 केंद्रों के माध्यम से
ध्यान, शांति, संतुलन, सरलता, सत्य और प्रेम जैसे मानवीय मूल्यों पर आधारित सेवाएँ प्रदान करता है।
अंत में उन्होंने Punjab National Bank एवं Sanskriti School को इस आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।
सम्मान एवं पुरस्कार वितरण
8 किमी दौड़ श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को
श्रीमती उत्तमा माथुर, ADJ एवं सदस्य, कर बोर्ड, राजस्थान
द्वारा सम्मानित किया गया।
8 किमी श्रेणी के परिणाम –
प्रथम स्थान: विजेन्द्र गुर्जर
द्वितीय स्थान: रमेश डूंडवाल (आर्यन पब्लिक स्कूल)
तृतीय स्थान: प्रीतम सिंह
इसके अतिरिक्त
श्री राजीव तोषनीवाल, अजमेर इंजीनियर्स इंस्टिट्यूशन द्वारा
भारत विकास परिषद, महाराणा प्रताप शाखा, अजमेर
को “सबसे अधिक पंजीकरण कराने वाली संस्था” के रूप में सम्मानित किया गया।
भारत विकास परिषद द्वारा तुलसी पौधा वितरण भी किया गया, जो पर्यावरण संदेश को और सशक्त बनाता है।
कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन
समापन सत्र में
श्री रंजीत सिंह, चीफ मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक, कचहरी रोड शाखा
ने सभी विजेताओं एवं लगभग 200 उत्साही प्रतिभागियों को बधाई दी।
इसके पश्चात
श्री आर.पी. चौधरी, जिला समन्वयक, पंजाब नेशनल बैंक
ने हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट, अजमेर का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।
दौड़ पूर्ण होने के बाद डॉ.
डां. विकास सक्सेना द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनों के लिए सामूहिक ध्यान सत्र (Meditation Session) आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
मंच संचालन श्रीमती कुसुम सेठ द्वारा अत्यंत प्रभावी ढंग से किया गया।
अमिंदर मैक, सेंटर कोऑर्डिनेटर, द्वारा सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
हार्टफुलनेस टीम की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित—
राज सोनी, नितेन्द्र उपाध्याय, मनीष पारिक, डॉ. अनुराधा झा, श्यामसुन्दर टाक, चेतन सोनी, सुरेश किलावट, दीपक छीपा, सुभाषा प्रजापति, दिनेश प्रजापति, अवनीश नायल, चेतन वर्मा, जीवन सिंह, गजराज शर्मा, मनीष गहलोत, प्रेमिला कश्यप, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, आशाराम भारतीय, डॉ. कल्पना शर्मा, गोमती अग्रवाला एवं राजेश राय माथुर
सहित हार्टफुलनेस टीम के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
सहयोगी संस्थाएँ:-
भारत विकास परिषद, महाराणा प्रताप शाखा, अजमेर
एवं अस्पताल, अजमेर
हरिभाऊ उपाध्याय एक्सटेंशन नगर विकास एवं मंदिर समिति
अजमेर इंजीनियर्स इंस्टिट्यूशन
अजमेर रनर्स ग्रुप
प्रगति नगर, कोटड़ा
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
संस्कृति फाउंडेशन
मॉर्निंग मस्केटियर्स ग्रुप (MMC)
ज्ञान विहार नगर
संस्कृति स्कूल, अजमेर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ – महाराणा प्रताप शाखा
नरेन्द्र तुम्हवाल, पार्षद वार्ड 62
श्री राम योग केंद्र
![]()