अजमेर। अजमेर जिले में 8 एडिशनल एसपी बदले गए हैं। विजय सांखला होंगे केकड़ी एएसपी और जिनेन्द्र जैन को परबतसर से आईजी ऑफिस लगाया है। राजस्थान पुलिस महकमे में शनिवार रात एक आदेश जारी कर बड़ा फेरबदल किया गया है। गृह विभाग की ओर से 142 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (RPS अफसर) का तबादला किया, इसमें अजमेर में कईं एडिशनल एसपी बदले है।
![]()