अजमेर, 15 नवम्बर 2025 – मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अजमेर ने आज दिनांक 15 नवम्बर 2025 को एक भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर माननीय संभागीय आयुक्त महोदय, माननीय श्रीमान जिला कलक्टर महोदय, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन अजमेर, अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय अजमेर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर अजमेर तहसीलदार महोदय अजमेर, और सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर अजमेर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
*प्रेरणादायक उद्बोधन*
इस अवसर पर श्रीमान संभागीय आयुक्त महोदय अजमेर ने सभी कर्मचारियों को समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। श्रीमान जिला कलक्टर अजमेर ने भी अपने उद्बोधन में सभी कर्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए आम जनता के कार्य अधिक समर्पण के साथ करने और उन्हें अधिक से अधिक मदद का सहयोग करने का आह्वान किया।
*सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ*
श्री शोभित त्रिपाठी द्वारा मंच संचालन किया गया, श्री सारांश लालवानी द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही श्री प्रवीण शर्मा, श्री मनीष गोधा, श्री युधिष्ठिर चौहान द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया। श्री लक्ष्मण द्वारा कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती संतोष त्रिपाठी, श्रीमती शालिनी शर्मा एवं सभी महिला सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
*आभार और संकल्प*
मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्रीमान राजेश चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन स्नेह भोजन के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित अतिथियों और सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों ने मन्त्रालयिक कर्मचारी संघ अजमेर के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री राजेश चौधरी जिला अध्यक्ष मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अजमेर द्वारा श्रीमान जिला कलक्टर महोदय एवं श्रीमान संभागीय महोदय को आश्वस्त किया गया कि अजमेर के मंत्रालयिक कर्मचारी गण हमेशा आम जनता के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध और तत्पर रहे हैं और भविष्य में भी वह और अधिक समर्पण के साथ प्रतिबद्ध और तत्पर रहेंगे।
*प्रेषक,*
मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अजमेर
![]()