अजमेर। जोधपुर के रातानाडा की सांसी बस्ती में एक 17 दिन के नवजात की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे। इस मामले में बच्चे की चार मौसी पर हत्या का आरोप है और पुलिस जादू-टोने की भी आशंका जता रही है। जोधपुर में एक नवजात शिशु की क्रूरता से हत्या कर दी गई है। इस मामले में बच्चे की चार मौसी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस जादू-टोने के एंगल से भी जांच कर रही है।
![]()