अजमेर, 14 नवंबर। जेएलएन चिकित्सालय के वरिष्ठ विशेषज्ञ एवं स्वाश रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज गुप्ता जयपुर में आयोजित स्वाश रोग विशेषज्ञों के राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. के.जे.आर. मूर्थी राष्ट्रीय व्याख्यान से सम्मानित किए गए है। उन्हें यह सम्मान राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे द्वारा बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में दिया गया।
डॉ. नीरज गुप्ता ने अपने इस व्याख्यान में गंभीर अस्थमा के इलाज में हुए नवाचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस गंभीर बीमारी के उपचार के संबंध में जेएलएन चिकित्सालय के श्वास रोग विभाग में किए गए शोध के आंकड़े भी प्रस्तुत किए। उनके द्वारा दिए गए व्याख्यान की देश के विभिन्न भागों से आए चिकित्सकों द्वारा व्यापक स्तर पर प्रशंसा की गई। डॉ. नीरज गुप्ता ने गंभीर अस्थमा रोग में राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के तहत उपलब्ध करवाई गई मूल्यवान दवा ओमालिज़ुमाब के शानदार परिणाम का भी जिक्र किया। रोगियों द्वारा उनको हुए लाभ की ऑडियो भी प्रस्तुत की। डॉ. नीरज गुप्ता को सितंबर माह में भी राज्य स्तर पर डॉ. एस. के. सरकार व्याख्यान से सम्मानित किया था।
![]()