अजमेर, 14 नवंबर। अजमेर जिले के पंचायत ट्रेनिंग सेंटर घुघरा मे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय यूएनओपीएस पार्टिसिपेटरी एप्रोच जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएलएनओबी, क्लॉस, तथा ओएण्डएम नीति विषयों पर उत्तर प्रदेश जिला सलाहकार श्री शिवाकांत द्विवेदी द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता तथा जिला परिषद् से ब्लॉक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंचगण ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कुल 52 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।
इसमें पीएचईडी से अधीक्षण अभियंता श्री विजय सिंह, जिला परिषद् से पुरषोत्तम, केकड़ी से अधिशासी अभियंता तथा ब्लॉक अजमेर के स्टेट कंसलटेंट संगीता की मुख्य अतिथि में मां सरस्वती को माला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी तथा ब्लॉक विकास अधिकारी तथा जलदाय विवाग सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता अपनी उपतिथि दर्ज करते हुए इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में जिला सलाहकार टीना चौधरी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
![]()