अजमेर, 12 नवंबर। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 814वें उर्स-2025 की समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) (0145-2627300) को मेला मजिस्ट्रेट, उपखण्ड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त मेला मजिस्ट्रेट (0145-2627143) तथा तहसीलदार को सहायक मेला मजिस्ट्रेट (0145-2627253) नियुक्त किया जाता है। जिला मजिस्ट्रेट श्री लोक बन्धु ने बताया कि आगामी 15 से 29 दिसम्बर तक मेला मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मेला मजिस्ट्रेट तथा सहायक मेला मजिस्ट्रेट का प्रशासनिक मुख्यालय मोतीकटला दरगाह बाजार रहेगा।
![]()